LCD Vs LED
LED and LCD मे क्या difference होता है : आपने बहुत बार LED or LCD के बारे मे सुना होगा | कभी सोचा है LCD TV and LED TV or screen क्या है और दोनों मे क्या अंतर है | LED and LCD दोनों की स्क्रीन ही liquid crystal display है |
दोस्तों आज मैं आप लोगों को बताऊंगा कि LCD और LED में क्या अंतर है और कौन बेहतर है तो चलिए पूरे स्टार से जानते हैं कि LED एवं LCD क्या है ? अगर मैं मनोरंजन की बात करूं तो सबसे बढ़िया साधन और बेहतर साधन LED और LCD है हां पहले के जमाने में भी बहुत महत्वपूर्ण एवं बेहतर मनोरंजन का साधन था लेकिन दोस्तों आज कल बाजार में LCD एवं LED की मांग बढ़ चुकी है क्योंकि दिन प्रतिदिन विज्ञान प्रगति के पथ की ओर बढ़ रहा है।
और हर रोज कुछ न कुछ नया हमें पता चलता है Tv एक ऐसी मनोरंजक साधन है जिसका आनंद बच्चों से लेकर बूढों तक लुफ्त उठाते है. आजकल हमें यह चुनने में काफी समय लग जाता है कि कौन सी LED LCD अच्छी होती है कौन बेहतर है क्योंकि दोस्तों आज मार्किट में इतनी सारी कंपनी सा चुकी है जिसमें लोगों को सही चीज चुना काफी कठिन हो चुका है. शुरुआत तो Tv से हुआ था लेकिन फिलहाल विज्ञान ने प्रगति किया है।
जिसके कारण हमारे बीच कई ऐसे ऊपर मौजूद हैं जिनमें विज्ञान ने काफी बढ़ोतरी की है जिसका एक उदाहरण हम यह मान सकते हैं Tv LCD LED अभी से काफी ज्यादा रोशनी निकलती थी जिससे हमें काफी ज्यादा हानि होती थी हमारे आंखों को काफी तकलीफ पहुंची थी और यह हमारी बिजली भी काफी ज्यादा उपयोग करती थी।
यानी अगर आसान शब्दों में मैं आपको बताऊं तो Tv काफी ज्यादा बिजली लेता है एवं हनी प्रदान करता है अगर मैं LCD की बात करूं तो उसमें काफी ज्यादा बढ़ोतरी की गई है जिसे काफी कम रोशनी निकलती है और हमारे आंखों को काफी ज्यादा आराम पहुंचता है यह बिजली भी Tv के अनुरुप काफी कम ग्रहण करती है और अगर मैं LED की बात करो जिसकी डिमांड आज बाजार में काफी ज्यादा है।
यह काफी कम बिजली लेती है जिससे हमें काफी लाभ होता है. LCD [ Liquid Crystal Display ] LCD का पूरा नाम Liquid Crystal Display है.इसका निर्माण जार्ज H Heilmeier ने किया यह एक बिजली इंजीनियर थे इन्होंने सन 1960 मैं एक tv के समान स्क्रीन बनाने की सोची थी और वह इस निर्माण में सफल है उन्होंने क्रिस्टल का प्रयोग कर tv के समान एक स्क्रीन बनाया जो कि काफी का उद्योग ग्रहण करती थी।
यह tv के मुकाबले काफी कम बिजली पर भी बहुत ही आसानी से चलती थी जिसे कारण लोग इस उपकरण की ओर आकर्षित से और काफी ज्यादा लोगों ने tv का त्याग कर इस उपकरण को अपनाया। LED [ Light Emitting Diode ] Led का पूरा नाम Light Emitting Diode है. इसमें Tv एवं LCD के गुणों की अतिरिक्त ऐसे बेहतर गुण भी उपस्थित हैं जिसके कारण लोग LED ही लेना चाहते हैं।
जिनमें से अगर मैं आपको एक फायदे के बारे में बताऊं तो यह LED , LCD एवं tv के मुकाबले काफी कम विद्युत का खपत करता है जो कि का ही बेहतर बात होती है. इसकी पिक्चर क्वालिटी भी काफी दमदार है और काफी पसंदीदा है .यह सिर्फ ज्यादातर एक बल्ब के विद्युत उपयोगिता पर भी आसानी से चल सकता है क्योंकि इसमें बहुत ही पतली स्क्रीन का प्रयोग किया गया है।
जिससे चलचित्र का फैलाओ कम होता है और काफी कम विद्युत खपत होती है और आज मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड है.मानव भी प्रगति की ओर सी अग्रसर है LCD में बहुत से ऐसे फीचर्स मौजूद है जिसे लोग इस led को खरीदना चाहते ना कि Tv या फिर LCD अब इस भीड़ में हमें ये खोजना काफी दिक्कतें हो जाता है
किसी भी LCD display मे glass की दो layers होती है जो की polarize करते हुए आपस मे जुडी होती है, इसमे television picture पर display करने के लिए liquid crystals, light को pass or block करता है | इसमे ध्यान देने की बात ये है की crystals कोई light produce नहीं करता है क्योकि light तो screen के back पर बहुत सारी lamps से आती है | LCD screen मे screen के back की lamps (light source)
*fluorescent lamps होती है जबकि LED screen मे screen के back की lamps (light source) Light Emitting Diodes (LED) होती है |
Fluorescent lamps : कम वजन की mercury vapor lamp जो की विज़िबल लाइट डिलीवर करने के लिए fluorescence use करती है |
Technologies :
LCD की full form Liquid Crystal Display and LED की full form Light Emitting Diode होती है | ये दोनों technologies Display की major technologies है जो की आज की तारीख मे सबसे popular and सबसे ज्यादा काम मे आती है | LED Display को LCD display का advancement कहा जाता है |
Backlight :
LED display एक तरह से “LCD display with an LED backlight” जो की LCD panel को power देने के काम मे आता है | इसका मतलब है की LEDs को LCD panel के पीछे और आस पास रखा जाता है जिससे की monitor screen की video definition को enhance किया जा सके | Cold cathode lights LCD displays की backlight के लिए use मे आता है | LED displays मे पूरा concept same होता है केवल इस backlight feature के जो की LEDs से replace कर दे गयी है |
LED मे screen को back lighting देने के लिए दो तरह के method use मे होते है : edge lighting and full array lighting (with or without local dimming)
Contrast का difference :
LED screen मे Contrast and Black level LCD screen की तुलना मे better होता है क्योकि liquid crystals cold cathode back-light के backlight को 100% नहीं रोक पाते और जब black screen को monitor पर show होना होता है ।
यह completely black नहीं हो पाती लेकिन LED screens बिना किसी परेशानी की black screen को show कर देती है क्योकि वहां पर कोई back-light नहीं होती।
LED Screen LCD की तुलना मे कम power use करती है, brighter display देती है, पतली screen or panel thin होता है और कम heat generate करती है। LED screen, LCD की तुलना मे back-lighting के लिए light-emitting diodes use करती है।
LED display को LED display न बोलकर आप technically correct name बोलना चाहे तो “LED-back-light LCD screen ” कह सकते है।
अगर आपको LCD or LED screen or TV मे से कुछ choose करना हो तो आपको LED ही चुनना चाहिए क्योकि LED TVs advanced technology को use करते हुए better picture quality देती है लेकिन LCD के मुकाबले थोड़ी महंगी होती है।
Thanks for share your blog here . LED Video Wall Rentals
ReplyDeleteThanks for the informative article. LED video wall technology is becoming increasingly popular due to its ability to deliver seamless images and scalability to any size or shape.
ReplyDelete